Life 2 continue

198 11 8
                                    

Part 4

मीरा उसे उसके साथ घर चलने को कहती है पर वह कहता है कि वह उसके साथ नहीं जा सकता । मीरा फिर उसे पूंछती है कि वह उसके साथ कैसे जा पायेगा। वह उसे बताता है कि भूतों को किसी मनुष्य के साथ जाने के लिए उसके मौत के स्थान से छूटना पड़ता है लेकिन इसके लिए उसे क्या करना पड़ेगा उसे भी नहीं पता ।

मीरा कहती है अब जल्द ही शाम होने वाली है मुझे घर जाना होगा नहीं तो बड़ी मां मुझे डांटेगी यह कहते हुए वह वहांं से निकल जाती है और उससे फिर से मिलने का वादा करती है ।

शाम को घर पहुंचने में उसे थोड़ी देर हो जाती है फिर बड़ी माँ उसे डांटती हैं और कहती है कि तुम कहां घूम रही थी इतनी देर तक। अगर तुम घूमती ही रहोगी तो तुम्हारा काम कौन करेगा । मीरा सहमी हुई , तुरंत हाथ पैर धोकर अपना काम करना शुरु कर देती है ।

जब अगला दिन होता है मीरा फिर स्कुल जाना छोड़कर अपने भाई से मिलने जाती है जब वह वहां पहुंचती है तो उसका भाई उसे देख कर बहुत खुश होता है वह सुबह से ही उसका इंतजार करते रहता है ।

अब मीरा उसे घर कैसे लेकर जाए इसके बारे में सोचती हैं । तभी अचानक एक पेड़ बोलता है (वह वही पेड़ था जिससे कबीर की कार टकराई थी) वह बताता है कि अगर तुम्हें तुम्हारे भाई को अपने साथ ले जाना है तो तुम्हे तीन चुनौती हल करनी होगी और हल करने के बाद तुम उसे अपने साथ ले जा सकती हो।

लेकिन इसके लिए तुम्हारे पास मा‌‌त्र एक ही मौका होगा और उसके लिए तुम्हें 3 घंटे ही मिलेंगे । मीरा कहती है मै अपने भाई को ले जाने के लिए कोई भी चुनौती स्वीकार कर सकती हूँ। फिर पेड़ कहता है कि तुम्हारे 3 घंटे अब शुरू होते हैं वह पेड़ मीरा को पहला सवाल बताता है जो कि पहली चुनौती थी ।

सवाल था

ऊपर नीचोड़ो तो मैं निकलूं
धरती फाड़ो तो मैं निकलूं
धूप में रहूं तो आग सा हो जाऊं
छांव में रहूं तो बर्फ सा बन जाऊं
मैं हूं हर जिंदगी का हिस्सा
मेरे बिना हां जीवन कैसा ।

💞The Seven Life For Love Desire (Hindi)जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें