Life 2 continue

189 10 3
                                    

Part 6

2 दिन बाद वे उस वसीयत में मीरा के हस्ताक्षर करवाने तीनों उसके कमरे में आते हैं वे मीरा को इस बार डराते है उसे उससे कहते हैं, कि इस पर हस्ताक्षर करो ! वह कहती हैं यह कैसे कागज हैं सुरेश कहता हैं यह प्रॉपर्टी के कागज है वह कहती है मैं इस पर हस्ताक्षर क्यों करूं फिर कामिनी कहती है जितना कहा जा रहा है उतना कर सवाल मत पूछ। मीरा कागज को देखती है और कहती है कि इस पर मै दस्तखत नहीं करूंगी ।

वे उससे कहते हैं यदि तू ऐसा नहीं करेगी तो हम तुम्हारी पढ़ाई रोक देंगे ( मीरा को पढ़ाई बहुत पसंद थी वह पढ़ाई कितनी मुश्किलों और कामो के बाद भी कर ही लेती थी और हमेशा प्रथम भी आती थी ) वह फिर मना कर देती है फिर कामिनी उसके बाल पकड़कर उसे हस्ताक्षर करने को कहती है और उसे जान से मारने की धमकी भी देती है ।

मीरा डरते हुए हस्ताक्षर कर देती है (डरने का नाटक मीरा जानबूझकर कर रही थी क्योंकि अगर वह चाहती तो मिहिर की मदद से उन्हें तुरंत सबक सिखा सकती थी) लेकिन वह जानबूझकर सब सहन करती है और हस्ताक्षर कर देती हैं क्योकी उसे पता था अगर वह हस्ताक्षर करेगी तो काम को पूरा कराने के लिए उन्हें शहर जाना पड़ेगा और शहर उसी रास्ते से होकर जाऐगा जहां उसके माता पिता को मारा गया था ।

अभी उनका काम पूरा नहीं हुआ था अभी उन्हें मीरा के और हस्ताक्षर चाहिए थे जिसे करवाने के लिए उसे शहर लेकर जाना चाहते थे जिसके लिए वे उससे कहते हैं हम जल्दी ही तुम्हें शहर लेकर जाएंगे वह डरने का नाटक करते हुए हाँ कहती है ।

जब सब वहां से चले जाते हैं तो वे दोनों जी भरकर हंसते है । मीरा मिहिर से पुछती है कि मैंने अच्छी एक्टिंग की ना मिहिर करता है मै मान गया तुम्हारे एक्टिंग को, क्या एक्टिंग की तुमने, मुझे एक समय के लिए लगा कि यह सच में हो रहा है क्या वास्तविकता थी तुम्हारी एक्टिंग में । फिर दोनों मिलकर सोचते हैं।

हमने तो अपना पहला कदम चल दिया अब यह सोचना है कि उनसे कैसे बदला लिया जाए क्योंकि अब उन्हें सबक सिखाना ही उनका एक उद्देश्य था वे मिलकर निर्णय लेते है कि हम भी उन्हें वही मारेंगे जहां हमारे माता-पिता और तुम्हें मारा गया था अगले ही दिन मिहिर वहां जाता है और हाथी को इस प्लान में शामिल कर लेता है क्योंकि उन्ही की वजह से उसकी मां (हाथी ) की मृत्यु हुई थी। हाथी भी उसकी मां के मौत का बदला लेना चाहता था।

💞The Seven Life For Love Desire (Hindi)जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें