Life 6

149 10 0
                                    

Destiny changes

ओह! यह छवि हमारे सामग्री दिशानिर्देशों का पालन नहीं करती है। प्रकाशन जारी रखने के लिए, कृपया इसे हटा दें या कोई भिन्न छवि अपलोड करें।

Destiny changes

छठवीं जिंदगी की कहानी असल में तो ऐसे होनी वाली थी क्योकी भग्य ने कमल की सातों जिंदगी की कहानी पहले से ही तय कर दी थी ,जो उसके सातों जिंदगी में होने वाली थी?

उसकी छठवीं जिंदगी में वह एक लड़की से चुपके से प्यार करने वाला था लेकिन जब फिर 7 दिन बाद 12 की घंटी बजती है तब उसकी आत्मा उस डब्बे से निकलने की कोशिश करती लेकिन कड़ी मेहनत के बाद भी बाहर नहीं निकल पाती और वहीं फस कर रह जाती है। धीरे-धीरे करके उसके उस जिंदगी में जाने का समय बीत जाता है जिसके कारण उसके छठवीं जिंदगी का भाग्य उसकी सातवीं जिंदगी से जुड़ जाती है ।

जिसके कारण उसकी सातवी जिंदगी परेशानियों से भरी रहेगी । वह कभी छठवीं जिंदगी के किरदार को जियेगा तो कभी सातवीं , लेकिन वह जियेगा तो दोनों जिंदगी को वह भी एक साथ ।

उसकी छठवीं जिंदगी की कहानी पार्थ के कॉलेज जाने से शुरू होगी उसके छठवीं जिंदगी के फंसे होने के कारण उसे अपने सपनों में कई इसारे मिलेंगे जो उसे छठवीं जिंदगी के प्यार को पाने में और उसकी आत्मा को मुक्त कराने में मदद करेगा। तो उसकी छठवीं जिंदगी के चुपके से प्यार और सातवीं जिंदगी के स्वयं से प्यार को जानने के लिए पढ़ते रहिए।

💞The Seven Life For Love Desire (Hindi)जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें