3 college ki love story

115 8 1
                                    


भाग्य  ने अपना खेल शुरू कर दिया था और वह सभी को उनके प्यार से मिला रहा था । भाग्य पहले ही प्रिंस और मिहिर को उनके प्यार से मिला चुका था। अब सबको उनके प्यार से मिलाने की बारी थी।

15 दिन बीत चुके थे और सभी लोग हॉस्टल में आ चुके थे।भाग्य का खेल देखिए प्रिंस और पार्थ को एक ही कमरा मिलता है (पार्थ प्रिंस को देखकर तुरंत पहचान जाता है लेकिन प्रिंस नहीं पहचान पाया) और मानिक को मिलता है आगाज का कमरा (भाग्य की एक और विडंबना) मानिक कॉलेज के शुरू दिन ही नहीं आता, वह आता है कॉलेज के शुरू होने के 5 दिन बाद।

आगाज मानिक

जैसे ही वह आटो से कालेज पहुंचता है वह अपने समान के साथ हॉस्टल में जाता है और सिक्योरिटी गार्ड से अपने कमरे का रास्ता पूछता है। जब वह हॉस्टल का मुख्य दरवाजा पार करके कमरे की तरफ जा रहा था तब आगाज उसे ऊपर से देख लेता है । आगाज उसे एक नजर में ही पहचान जाता है कि वह उसका दुश्मन है।

वह तुरंत अपने दोस्तों को बुलाता है और उनसे कहता है कि वह लड़का जो इधर आ रहा है ना उसे तुम्हे धक्का देकर गिराना है। वे पूछते हैं , ऐसा क्यों ? वह कुछ नहीं बताता , बस करने को कहता है । आगाज के कहे अनुसार उसके दोस्त भागते हुए दरवाजे की तरफ दौड़ते हैं तब मानिक दरवाजे को पार करके आगे बढ़ने ही वाला था तभी आगाज के दोस्तों में से एक उसे दौड़ते हुए धक्का दे देता है और मानिक गिर जाता है वे उसकी तरफ एक बार भी मुड़कर नहीं देखते।

उन लड़कों के पीछे आगाज आ रहा था । आगाज मानिक के सामने आता है ।आगाज उसे उठने में मदद करने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाता है और मानिक उसके हाथ का सहारा लेकर उठ ही रहा था तभी आगाज हाथ छोड़ देता है । मानिक फिर गिर जाता है । आगाज उस पर हंसता है और हंसते हुए आगे बढ़ जाता है ।मानिक को कोहनी पर हल्की चोट लग जाती है फिर वह खुद उठता है और अपना सामान को भी उठाता है और वह अपने कमरे की ओर बढ़ने लगता है ।जैसे ही वह अपने कमरा नंबर के पास पहुंचता है वह कमरे को बंद पाता है । वह कमरे के बाहर खड़े होकर अपने रूम पार्टनर के आने का इंतजार करता है ।

💞The Seven Life For Love Desire (Hindi)जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें