5 collage ki love story

99 7 1
                                    

चार से पांच दिन मानिक आगाज के साथ उसी कमरे में बिताता है फिर वह उससे थक कर कमरा बदलने का निर्णय लेता है ।जिसके लिए वह पार्थ के कमरे में जाता है और उससे सलाह लेता है ।वह उससे पुछता है कि वह कैसे कमरा बदल सकता है। यह बात आगाज उस कमरे के नजदीक से गुजरते हुए सुन लेता है और उसे पता चल जाता है कि मानिक कमरा बदलना चाहता है ।

वह जल्दी ही हॉस्टल मैनेजमेंट स्टाफ के पास जाता है जो कमरे की अदला बदली और कमरा प्रदान करता है। वह उनसे कहता है कि यहां मानिक नाम का एक लड़का कमरा बदलवाने के लिए आएगा जो आपसे कमरा बदलने के लिए कहेगा लेकिन आपको उसका कमरा नहीं बदलना है। यह कहते हुए आगाज उसके हाथ में 2000 रुपए थमा देता है और वहां से तुरंत भाग जाता है। यह सब आगाज इसलिए करता है क्योंकि अगर मानिक कमरा बदल लेगा तो उसे सबक सिखाने का मौका नहीं मिलेगा।

थोड़ी देर में मानिक और पार्थ वहां आते है और उनसे कमरा बदलने के लिए पूछते है ।वह मैनेजर झूठ कहता है। वह कहता है कि यहां सब कमरे भर चुके हैं अभी कोई कमरा खाली नहीं है , तुम्हे जो कमरा मिला है तुम्हे उसी कमरे में रहना होगा अगर नहीं रहना तो तुम हॉस्टल छोड़ सकते हो । मानिक मायूस हो जाता है और दोनों वापस अपने अपने कमरे में आ जाते है। आते वक्त पार्थ उससे कहता है कि जब तुम्हें परेशानी हो तो तुम हमारे कमरे में आ सकते हो। तब मानिक मुस्कुराता है और पार्थ को धन्यवाद कहता है।

मानिक मुंह लटकाए अपने कमरे में घुसता है ।आगाज उस पर हंसता है और कहता है "आलेले छोटा बेबी का कमरा चेंज नहीं हुआ" और फिर जोर से हंसता है मानिक अभी गुस्से में था इसलिए वह सोचता है कि यह सब जरूर इसी ने किया होगा। तब मानिक जोर से चिल्लाकर कहता है यह सब जरूर  तुमने ही किया होगा, है न, तुम्हारे वजह से मेरा कमरा नहीं बदला । तुम्हारी मुझसे क्या दुश्मनी है यह सब मेरे साथ क्यों कर रहे हो ।तब आगाज मुंह फेरकर कान में ईयर फोन लगा लेता है और आवाज फुल कर देता है। तब मानिक परेशान होकर अपने बेड में आकर बैठ जाता है और कंबल के अंदर घुस कर रोने लगता है और सोचता है अगर ऐसा ही रहा तो वह पढ़ाई कैसे करेगा वह अपने पिता का सपना कैसे पूरा करेगा और मां से किए वादे का क्या होगा" कि वह बड़ा आदमी बनेगा"।

💞The Seven Life For Love Desire (Hindi)जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें