10 collage ki love story

80 8 2
                                    

फलक सोच रही थी कि अरमान उसके लिए चीयर करेगा लेकिन जब सुनीता गाना खत्म करके नीचे आती है तब वह अपने ग्रुप के लोगों के पास जाती है जिस कारण ग्रुप के सभी लोगों उससे बातें करने में व्यस्त हो जाते हैं वे उसे मुबारकबाद देते हैं कि उसने बहुत अच्छा गाया।

उधर स्टेज में फलक का परफॉर्मेंस चल रहा था और अरमान उधर सुनीता से बात करने में व्यस्त था उसने उसके लिए चीयर नहीं किया जिस कारण वह उससे गुस्सा हो जाती है वह अरमान से बात किए बिना ही अपने कमरे में चली जाती है।

अब सभी अपना परफॉर्मेंस दे चुके थे और अब रिजल्ट की बारी थी ग्रुप के मेंबर बार-बार कह रहे थे कि मयंक और प्रियल ही प्रथम आएंगे और थोड़ी देर बाद रिजल्ट अनाउंस होता है ।मयंक और प्रियल ही कंपटीशन में प्रथम आते हैं आगाज उन्हे मुबारकबाद देता है और उनके लिए कैंटीन में पार्टी का आयोजन करता है सभी ग्रुप मेंबर पार्टी में शामिल होते हैं और रात तक अपने अपने कमरे में पहुंचते हैं।

कमरे में पहुंचने पर अरमान फलक को फोन करता है वह उससे कहता है कि तुमने बहुत अच्छा गाया तुमने अपनी तरफ से पूरी मेहनत की। फलक गुस्से में बात करती है और जल्दी ही फोन रख देती है। अगले दिन जब वे कक्षा में मिलते हैं तब अरमान फलक से बात करता है फलक कहती है तुम मेरे लिए चीयर क्यों नहीं कर रहे थे तब अरमान कहता है अभी हम अलग-अलग ग्रुप में हैं मैं तुम्हारे लिए कैसे चीयर कर सकता हूं मैं तुम्हारे लिए मन ही मन प्रार्थना कर रहा था और चीयर भी कर रहा था फलक- चलो मैं तुम्हारी बात मान लेती हूं ,अरमान इस कंपटीशन की वजह से हम दोनों में दूरीया नहीं आनी चाहिए हम दोनों एक साथ थे और हम साथ रहेंगे है ना । अरमान- हमें कंपटीशन की वजह से एक साथ टाइम बिताने को नहीं मिल रहा है लेकिन मैं तुम्हारा हूं और तुम्हारा ही रहूंगा आई लव यू । फलक कहती है आई लव यू टू और अब वह मुस्कुराती है। वे अपनी कक्षा करते हैं और कक्षा खत्म होने के बाद शाम को डांस की तैयारी के लिए जाते हैं ।

डांस की प्रैक्टिस में जाते समय अरमान और फलक को सुनीता एक साथ देखती है। उसके मन में सवाल आता है कि वह लड़की कौन है? उसके मन में थोड़ी जलन होती है क्योंकि अब वह अरमान को पसंद और प्यार भी करने लगी थी । फलक और वो एक दूसरे के बारे में नहीं जानते थे इसलिए डांस प्रैक्टिस के दौरान सुनीता अरमान से पूछती है कि वह लड़की जो तुम्हारे साथ आ रही थी वह कौन थी तो अरमान कहता है वह मेरे स्कूल की दोस्त है सुनीता दोस्त मानकर और कुछ नहीं पूछती।

💞The Seven Life For Love Desire (Hindi)जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें