12 collage ki love story

68 7 2
                                    

आज था कंपटीशन का दिन सुबह से ही कंपटीशन शुरू हो जाता है कैरम और टेबल टेनिस  का  आज ही फाइनल होना था कैरम और बैडमिंटन के सेमीफाइनल और फाइनल कल होने वाले थे मीरा बहुत अच्छा खेल रही थी। वह लेबल पर लेबल पार करती जा रही थी। उधर प्रिंस भी बहुत अच्छा बेडमिंटन खेल रहा था क्योंकि वह स्पोर्ट्स फील्ड में रहकर सभी गेम सिख था। मीरा और प्रिंस ही टीम के लिए मेडल लाते हैं ।जब मीरा खेल रही था तब प्रिंस उसे सपोर्ट करने आया था और जब प्रिंस खेल रहा था तब मीरा उसका हौसला बढ़ाने जाती है ।अरमान को सुनीता अपनी कक्षा के दोस्तों के साथ सपोर्ट करने आई थी और वे अरमान के लिए चिल्ला रहे थे। उसे देखकर फलक  जल जाती है कि वह अरमान के लिए चिल्ला रही है। मानिक और व्यक्ति ना होने के कारण भाग तो ले लिया था लेकिन वह  हार गया था ,वह डर रहा था कि अब आगाज उसे डाटेगा ।

लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता, वह हार गया था इसलिए वह पहले से ही कमरे में आ गया था  तब शाम को आगाज कमरे में आता है मानिक आगाज से कहता है सॉरी भाई मैं हार गया। तब आगाज मुस्कुराते हुए कहता हैं  कोई नहीं ,खेल में तो हार जीत लगी रहती है। टेंशन मत लो और आगे की कंपटीशन की तैयारी करो ।

अगले दिन स्पोर्ट्स के कंपटीशन का फाइनल होता है मीरा हार जाती है पर वह दूसरा आती है वह धन्यवाद करने के लिए प्रिंस के पास जाती है वह कहती है तुम्हारे सिखाएं ट्रिक्स मेरे बड़े काम आए मैं उसी की बदौलत फाइनल तक पहुंच पाई और धन्यवाद करते हुए उसे गले लगाती है ।मीरा को उससे गले मिलकर और खुशी होती है उधर जब प्रिंस प्रथम आता है तब वह प्रिंस को फिर गले लगाकर मुबारकबाद देती है । स्पोर्ट्स कंपटीशन खत्म होने पर शाम को सभी डांस की प्रैक्टिस करते हैं।

मानिक सोच रहा था कि मैंने और आगाज ने अभी तक अच्छी प्रैक्टिस नहीं की है , तभी आगाज भी वहां प्रैक्टिस करने आता है। वह कहता है मानिक अब हम कपल डांस नहीं करेंगे। अब हम कॉमेडी कपल डांस करेंगे तब  मानिक कहता है जो हमने थोड़ी प्रैक्टिस की है उसका क्या ? तभी कोरियोग्राफर कहता है हम उन्हे बीच बीच में डालकर नये स्टेप के साथ मिलाकर डांस को कॉमेडी में बदल देंगे। आगाज अब उसके साथ प्रैक्टिस करता है वह भी हंस-हंसकर ।

ЁЯТЮThe Seven Life For Love Desire (Hindi)рдЬрд╣рд╛рдБ рдХрд╣рд╛рдирд┐рдпрд╛рдБ рд░рд╣рддреА рд╣реИрдВред рдЕрднреА рдЦреЛрдЬреЗрдВ