19 collage ki love story

73 6 0
                                    

अगला दिन वैलेंटाइन डे

आज का दिन था सुहावना, बहुत सारे लड़के लड़कियां एक दूसरे को गुलाब का फूल दे रहे थे और अपने प्यार का इजहार कर रहे थे। सभी एक दूसरे में खोए हुए थे।

हमारे सातों जिंदगी भी प्यार की तलाश में लगे हुए थे सुबह-सुबह मीरा प्रिंस को फोन करती है और कहती है आज क्लास नहीं करते हैं ना, प्लीज मैं चाहती हूं हम दोनों पूरा दिन एक दूसरे के साथ बिताये। वह हां कहता है और फोन रखता है। आज सभी एक से बढ़कर एक तैयार होकर कॉलेज पहुंचते हैं। मीरा भी आज बहुत अच्छी दिख रही थी आज उसने मेकअप भी किया था।

आगाज गुलाब का फूल लेकर आता है और मानिक के सामने जाता है पहले तो वह बाकी गुलाब अपने बिस्तर पर रखता है और हाथ में एक गुलाब लेकर मानिक को प्रपोज करता है वह कहता है ऐ मानिक तुम ही मेरी जिंदगी तुम हो मेरे सच्चे प्यार, मैं अपनी पूरी जिंदगी तुम्हारे साथ बिताना चाहता हूं तुम्हारे साथ जीना चाहता हूं क्या तुम भी मुझसे प्यार करते हो अगर करते हो तो मुझे हां कहो। मानिक मन में हां कहता है। आगाज़ जोर से हंसता है और कहता है कैसे लगा मेरे प्रपोज करने का अंदाज , आज मैं अपनी गर्लफ्रेंड को ऐसे ही प्रपोज करूंगा दोबारा। वह कहता है वैलेंटाइन डे पर प्रपोज करने का मजा ही कुछ और होता है मानिक को लगता है कि आगाज़ ने उसे प्रपोज किया वह सच था लेकिन वह सपने की तरह टुट जाता है । मयंक अपने कमरे में हाथों में गुलाब लेकर दिमाग में सोच सोच कर परेशान हुए जा रहा था वह कभी आईने के सामने तो कभी किसी वस्तु के सामने खड़े होकर इजहार करने की तैयारी कर रहा था।

अरमान भी हाथ में दो गुलाब लेकर आता है और वह सोचते रहता है कि कौन उसका सच्चा प्यार है वह अब तक कंफ्यूज ही था वह सोचता है कि वह दोनों को गुलाब देगा और जब वह गुलाब देगा तब उसका दिल जिसके लिए ज्यादा धड़केगा ,जिसके लिए उसके मन में स्ट्रांग फीलिंग आयेगी वही उसका सच्चा प्यार है।

हमारे पार्थ भाई तो आज मस्त छुट्टी मनाने के मूड में थे। वह प्रपोज करने का प्रयास भी नहीं करना चाहता था।

💞The Seven Life For Love Desire (Hindi)जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें