BILL GATES BIOGRAPHY

9 0 0
                                    

BILL GATES



(1)        Family Of Bill Gates

The actual and full name of Bill Gates is William Henry Gates. He was born on October 28, 1955 in Weshante's Seattle. There were four more members in their family - their father William H Gates, which were a famous lawyer, their mother Mary Maxwell Gates, which was the member of the board of directors of the first intermediate bank system and United, and two of them whose name is Christie and the libery. Bill Gates also enjoyed his childhood and withdrawn, he was actively participating in the game jump.

बिल गेट्स का वास्तविक तथा पूर्ण नाम विलियम हेनरी गेट्स है। इनका जन्म 28 अक्टूबर, 1955 को वाशिंगटन के सिएटल में हुआ। इनके परिवार में इनके अतिरिक्त चार और सदस्य थे – इनके पिता विलियम एच गेट्स जो कि एक मशहूर वकील थे, इनकी माता मैरी मैक्‍सवेल गेट्स जो प्रथम इंटरस्टेट बैंक सिस्टम और यूनाइटेड वे के निदेशक मंडल कि सदस्य थी तथा इनकी दो बहनें जिनका नाम क्रिस्टी और लिब्बी हैं। बिल गेट्स ने अपने बचपन का भी भरपूर आनंद लिया तथा पढ़ाई के साथ वह खेल कूद में भी सक्रिय रूप से भाग लेते रहे।

Bill Gates does not require any introduction that they are known by their actions in the whole world. We all know it that the foundation of the best software "Company" of the world has also been kept by Bill Gates.

बिल गेट्स को किसी परिचय कि आवश्यकता नहीं है, वह पूरी दुनिया में अपने कार्यों से जाने जाते हैं। हम सभी यह भली भांति जानते हैं कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ Software Company “Microsoft” की नींव भी बिल गेट्स के द्वारा ही रखी गयी है।

(2)        Bill Gates Childhood


H

is parents were sitting with the dream of making carers in law for them, but they were interested in computer science and their programming languages from childhood. His initial education occurred in the Lecideide School. When he was the eighth class student, his school bought a computer program on the ASR-33 Distances Terminal and General Electric (GE) computers in which Gates visited interest. Then, at the age of thirteen years, he wrote his first computer program, which was named "Tic-Tac-Toe and it was used to play the game from the computer. Bill Gates were very impressed with this machine and were eager to know how this software code works.

उनके माता – पिता उनके लिए क़ानून में करियर बनाने का स्वप्न लेकर बैठे थे परन्तु उन्हें बचपन से ही कंप्यूटर विज्ञान तथा उसकी प्रोग्रामिंग भाषाओं में रूचि थी। उनकी प्रारंभिक शिक्षा लेकसाइड स्कूल में हुई। जब वह आठवीं कक्षा के छात्र थे तब उनके विद्यालय ने ऐएसआर – 33 दूरटंकण टर्मिनल तथा जनरल इलेक्ट्रिक (जी।ई।) कंप्यूटर पर एक कंप्यूटर प्रोग्राम खरीदा जिसमें गेट्स ने रूचि दिखाई। तत्पश्चात मात्र तेरह वर्ष की आयु में उन्होंने अपना पहला कंप्यूटर प्रोग्राम लिखा जिसका नाम “टिक-टैक-टो” (tic-tac-toe) तथा इसका प्रयोग कंप्यूटर से खेल खेलने हेतु किया जाता था। बिल गेट्स इस मशीन से बहुत अधिक प्रभावित थे तथा जानने को उत्सुक थे कि यह सॉफ्टवेयर कोड्स किस प्रकार कार्य करते हैं।

You've reached the end of published parts.

⏰ Last updated: Jun 14, 2021 ⏰

Add this story to your Library to get notified about new parts!

BILL GATES BIOGRAPHYWhere stories live. Discover now