24 collage ki love story

45 4 3
                                    

कंपटीशन खत्म होने के बाद एक दिन मयंक और प्रियल एक साथ अपने घर जाते है । उसी शाम को मयंक अपने मम्मी-पापा के साथ प्रियल के घर जाता है ।उसके पापा और मम्मी, प्रियल के मम्मी पापा से बात करते हैं , वे उन्हें बताते हैं कि मयंक और प्रियल में बचपन में ही खेलते कूदते प्यार हो गया था और अब उन दोनों ने एक दूसरे को प्यार का इजहार भी कर दिया है लेकिन प्रियल ने मयंक को बताया था कि उसके दादाजी ने उसकी शादी किसी अनजान व्यक्ति से तय कर दी है। प्रियल उससे शादी भी करना नहीं चाहती । तब प्रियल को उसके माता-पिता पूछते हैं तब उन्हें पता चलता है कि यह बात सच है कि प्रियल उससे शादी नहीं करना चाहती लेकिन घर वाले की बात रखने के लिए उसने हां कहा था। तब सभी निर्णय करते हैं कि वे कल घर जाकर प्रियल के दादा से बात करेंगे।

उसके अगले दिन वे वहां चले जाते हैं और उसके दादा से बात करते हैं लेकिन वे अपने जिद पर अड़े रहते हैं और कहते हैं कि अगर शादी होगी तो उसी लड़के से। तब वे उस समय के लिए बात को वहीं रहने देते हैं। प्रियल के पापा प्रियल के बड़े पापा, चाचा से बात करते हैं और उन्हें उसके रिश्ते को मयंक के साथ करने के लिए राजी करा लेते हैं ।शाम को सभी घरवाले उसके दादा से फिर से बात करते हैं और उन्हें मनाते हैं। उसके दादा बहुत आग्रह के बाद मानते हैं वे मानिक को चैलेंज देते हैं कि जब तक तुम अच्छी नौकरी नहीं पा लोगे तब तक तुम्हारा रिश्ता प्रियल के साथ नहीं होगा और शादी की बात तो भूल ही जाओ । वह उनसे वादा करता है कि वह अच्छे से पढ़ेगा और नौकरी पाकर आपकी प्रियल का हाथ आपसे मांगेगा।

उसके दादा कहते हैं आप सबको उस लड़के वालों से बात करनी होगी । तब प्रियल के घर वाले और मयंक के पापा उनके घर जाकर उनसे बात करते हैं। घर जाने पर उन्हें पता चलता है कि वे प्रियल के घर बात करने आने ही वाले थे क्योंकि वह लड़का किसी और को पसंद करता था।इस बात के साथ वह रिश्ता आसानी से टूट जाता है । जब वे फिर घर आते हैं और उसके दादा को उस लड़के के बारे में पता चलता है तब वे प्रियल का विवाह मयंक के साथ करने को तैयार हो जाते हैं और वे सर्त भी हटाने का निर्णय करते हैं लेकिन वे उन दोनों से वचन लेते हैं कि वे शादी ना होने तक अपने मर्यादा में रहेंगे और सब की खुशी का ध्यान रखेंगे मयंक उनसे वादा करता हैं और इस प्रकार उसको उसका प्यार मिल जाता है।

💞The Seven Life For Love Desire (Hindi)जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें