यह कथा है प्रभु के अदभुत प्रेम के रहस्य की, जिसमें एक परम भक्त ने अपने भगवान को धरती पर बसाने के लिए एक ऐसे खूबसूरत घर का निर्माण कराया जिसकी सुंदरता स्वर्ग लोक से भी बढ़कर है़। उस परम भक्त द्वारा कराये गये भगवान के घर को देखकर ऐसा लगता है़ जैसे की...
यह कथा है प्रभु के अदभुत प्रेम के रहस्य की, जिसमें एक परम भक्त ने अपने भगवान को धरती पर बसाने के लिए एक ऐसे खूबसूरत घर का निर्माण कराया जिसकी सुंदरता स्वर्ग लोक से भी बढ़कर है़। उस परम भक्त द्वारा कराये गये भगवान के घर को देखकर ऐसा लगता है़ जैसे की किसी राजा-महाराजा का महल हो।
शायद आपको आसानी से विश्वास न हो, लेकिन यह सच है कि भगवान श्री कृष्ण-राधा के प्रेम का साक्षात दर्शन कराने वाले इस को जो कोई भी देखता है़, वह ठगा सा रह जाता है़ क्योंकि यह वह प्रेम मंदिर है़ जो हर दर्शन करने वाले व्यक्ति के हृदय को कृष्ण भक्ति के प्रेम से सराबोर कर देता है़।
Oops! This image does not follow our content guidelines. To continue publishing, please remove it or upload a different image.
हम प्राचीन काल के मंदिरों की सुंदरता के किस्से सदियों से सुनते आ रहे हैं। लेकिन यदि आधुनिक वैज्ञानिक तकनीक का उपयोग करते हुए किसी मंदिर का निर्माण कराया जाये तो वह निश्चय ही प्रेम मंदिर की तरह दिखेगा। विज्ञान का चमत्कार इस मंदिर में देखते ही बनता है। पलक झपकते ही इस मंदिर का रंग-रूप परिवर्तित हो जाता है। ऐसी स्थिति में देखने वाले को ऐसा भ्रम होता है कि क्या यह वही मंदिर है जिसमें उसने प्रवेश किया था।