हिंदी सिनेमा, बॉलीवुड के संगीत की दुनिया में नई गायिकाओं में नेहा कक्कड़ को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। उनकी बहुमुखी गायन तथा आकर्षक धुनें बनाने की खासियत में आज उन्हें बॉलीवुड की एक अग्रणी पार्श्वगायिका के रूप में जाना जाता है।
नेहा कक्कड़ सबसे पहले 2006 में " इंडियन आइडल " के सिंगिंग रियलिटी शो के दूसरे सीजन में नजर आई थी तब उस सिंगिंग शो में चौड़ी आँखोंवाली वह किशोरी टॉप की पार्श्वगायिका बनेगी ऐसा किसने सोंचा था ? लेकिन अपनी कड़ी मेहनत, साधना को थामे कड़े संघर्ष के पश्चात उन्हें लोकप्रियता की मंजिल हासिल हुई है।
17 वर्ष की नेहा कक्कड़ की कच्ची प्रतिभा और चुलबुले व्यक्तित्व ने दर्शकों को मोह लिया था। इस शो में उन्हें हार स्वीकार करनी पड़ी , फिर भी उन्हें पार्श्व गायन का अवसर प्राप्त हो गया।
शिक्षा : -
2006 में " इंडियन आइडल " के सिंगिंग रियलिटी शो के दूसरे सीजन के दौरान नेहा कक्कड़ दिल्ली स्थित न्यू होली पब्लिक स्कूल में ग्यारवीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी।
जन्म एवं परिवार : -
नेहा कक्कड़ का जन्म उत्तराखंड के कृषिकेश में 6 जून 1988 को हुआ था। उनके पिता कृषिकेश कक्कड़ तथा माता निति कक्कड़ को तीन संताने है, जिनमे सोनू कक्कड़, नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ है।
संगीत यात्रा:-
उत्तराखंड में नेहा ने अपनी संगीत यात्रा काम आयु में ही शुरू कर दी थी। अपनी बड़ी बहन गायिका सोनू कक्कड़ से प्रेरित होकर नेहा कक्कड़ ने स्थानीय धार्मिक समारोहों और कार्यक्रमों में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था।
YOU ARE READING
नेहा कक्कड़: रियलिटी शो स्टेज से बॉलीफ़्लिक्स तक
Fanfictionहिंदी सिनेमा, बॉलीवुड के संगीत की दुनिया में नई गायिकाओं में नेहा कक्कड़ को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। उनकी बहुमुखी गायन तथा आकर्षक धुनें बनाने की खासियत में आज उन्हें बॉलीवुड की एक अग्रणी पार्श्वगायिका के रूप में जाना जाता है।