लंच का वक्त था, मैं स्माइली और टॉम हम गार्डन में बैठे थे, स्माइली और टॉम अपनी बातों में लगे थे, और मेरी नजर बस history department की उस फैकल्टी में टिकी थी,
जहां कोई मेरा अपना था, पर कितना ये नही पता।की तभी टॉम ने कहा history department के प्रोफेसर आदित्य सर ... मैं चौंक गई थी। मैंने टॉम और स्माइली की तरफ देखा वो दोनो मुस्कुरा रहे थे। की तभी टॉम ने फिर कहा ये जो तुम जहां देख रही हो वो कैविन आदित्य सर का ही है,
क्या तुम उनके बारे में जानने के लिए curious हो रही हो,
मैंने कहा अरे नही, वो मैं बस ऐसे ही देख रही थी बस,,
की तभी स्माइली ने कहा अरे यहां ये सब नॉर्मल है, यहां सभी लड़कियां जब उनका past जान लेती है, तो फिर उन्हें जानने के लिए curious रहती ही है।तभी तो उनकी department की लड़किया इतना attitude
में रहती है, की उनके प्रोफ़ेसर इतने फैमस जो रहें है।
टॉम कहता है चलो हम तुम्हें आदित्य सर के past की एक मजेदार कहानी सुनाते हैं।बात करीब 6 साल पहले की है। जब मैं और स्माइली हम ग्रेजवेशन के 1st year में थे। तब आदित्य सर phd ke फाइनल year में थे। हमारा 1 sem निकल गया था और हम लोग 2sem में आ गए थे।
और तभी हमारी University के vice- chancellor की बेटी ने हमारी University में इंट्री मरती हैं,,,,, वो एक फैमस मॉडल थी, पूरी University के लड़के दीवाने थे उसके पर डर इस बात का था की वो VC की बेटी हैं। कोई कुछ कहता तो University से निकल दिए जाते।
सच में hyyyyy क्या लगती थी वोऔर उस टाइम आदित्य सर अपनी ग्रेजवेशन से ही इस University में poplar थे, ऐसा कोई फील्ड नही था जिसमे आदित्य सर परफेक्ट न हो
Singing, dancing, fighting or sports वो सभी में मास्टर थे वो कई सारे मेडल भी लाए थे, हर एक फील्ड से ,,,
और लड़कियां उनकी इन्हीं अदाओं पर तो मर मिटती थी।हमारे टाइम के भी सभी लड़के आदित्य सर के फैन थे। आदित्य सर लड़के हो चाहे लड़कियां सभी के चर्चाओं का विषय थे, लड़के उनकी fighting, dancing, singing or sports के लिए क्रेजी रहते थे और लड़कियां उनकी पर्सनाल्टी, लुक और स्टाइल की दीवानी थी।
आप पढ़ रहे हैं
वो बर्फीली रात
Storie breviये कहानी है उत्तराखंड में रहने वाली एक लड़की की जिसका बचपन का सपना था। विदेश में पढ़ने का क्योंकि उसके गांव में विदेश में पढ़ने वाली लड़की को बहुत ही होशियार और किस्मत वाली लड़की माना जाता हैं। और उसका यही सपना पूरा करने के लिए उसके पिता उसकी शादी...