खजुराहो मध्य प्रदेश का एक खूबसूरत और फेमस शहर है खजुराहो जगह अपने प्राचीन मंदिरों और प्राचीन जगह की वजह से पॉपुलर है खुजराहो को मंदिरों का शहर भी कहा जाता है जो पूरे भारत में मुड़े हुए पत्थरों से बने हुए मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है
खजुराहो को पुराने समय में खजूरपुरा और खजूर वाइका के नाम से जाना जाता था और यह जगह झांसी से लगभग 173 किलोमीटर दक्षिण में स्थित हिंदू और जैन मंदिर का एक समूह है और इस जगह को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट के अंदर शामिल कर लिया गया है
और यहां पर आपको सभी मंदिर दो भागों में बटे हुए देखने को मिल जाते हैं पहले को वेस्टर्न ग्रुप और दूसरे को ईस्टर्न ग्रुप कहा जाता है और आपको वेस्टर्न ग्रुप में ईस्टर्न ग्रुप से ज्यादा विशाल मंदिर देखने को मिल जाते हैं
Khajuraho जाने का बेस्ट टाइम क्या रहता है ?
Khajuraho आप साल भर में किसी भी समय जा सकते हैं लेकिन यहां पर आने का बेस्ट टाइम अक्टूबर से फरवरी के बीच का रहता है क्योंकि समय आपको यहां का मौसम ठंडा और सुहाना देखने को मिल जाता है जिसकी वजह से आपको खजुराहो में घूमने में आसानी रहती है
और अगर आप गर्मियों के समय में खजुराहो घूमने के लिए जाते हैं तो आपको घूमने फिरने में काफी ज्यादा दिक्कत आ सकती है क्योंकि गर्मियों के समय में खजुराहो में काफी ज्यादा गर्मी देखने को मिल जाती है
और आप अच्छे से घूम भी नहीं पाओगे और हो सकता है आप बीमार भी पड़ जाओ. इससे अच्छा है कि आप यहां पर अक्टूबर से फरवरी के बीच में आए और खजुराहो को अच्छे से एक्सप्लोरर करें.
Khajuraho कैसे पहुंच सकते हैं ?
Train :- अगर आप ट्रेन के जरिए Khajuraho पहुंचाना चाहते हैं तो आपको अपने शहर से यहां के नजदीकी रेलवे स्टेशन खुजराहो रेलवे स्टेशन तक की टिकट लेनी रहती है और यह रेलवे स्टेशन भारत के ज्यादातर शहरों से अच्छे से कनेक्ट है
आपको खुजराहो तक पहुंचने में कोई भी दिक्कत या परेशानी नहीं होगी और इस खजुराहो रेलवे स्टेशन के बाहर से ही आपको बस, ऑटो और प्राइवेट टैक्सी की सुविधा देखने को मिल जाती है इनके जरिए आप आराम से अपनी डेस्टिनेशन तक पहुंच सकते हैं
YOU ARE READING
Khajuraho Tour Plan
AdventureDiscover the mystical charm of Khajuraho, where art, spirituality, and history unite in an awe-inspiring architectural wonder. Famous for its intricately carved temples, Khajuraho transports you to an ancient world of exquisite beauty and divine exp...