Vindhyachal Tour Plan

3 0 0
                                    

विंध्याचल उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के पास स्थित है और यहां का विंध्यवासिनी मंदिर टूरिस्ट के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है क्योंकि यह 51 शक्तिपीठों में से एक है इसीलिए हर साल यहां पर लाखों की तादाद में टूरिस्ट विंध्यवासिनी माता के दर्शन करने के लिए आते हैं

और यहां की यह खास बात है कि आपको यहां के 3 किलोमीटर के अंदर ही तीन अलग-अलग देवियों का प्रमुख मंदिर देखने को मिल जाता है पहले विंध्यवासिनी माता का मंदिर दूसरा मां काली का मंदिर और तीसरा अष्टभुजी माता का मंदिर.

यहां पर इन तीनो मताओ के दर्शन करने से आपकी त्रिकोण यात्रा सफल हो जाती है यहां पर इन तीनों माता के दर्शन करके आपको आपके मन के अंदर एक अलग ही सुकून और शांति महसूस होती है.

Vindhyachal जाने का बेस्ट टाइम क्या रहता है ?

Vindhyachal आप पूरे साल भर में किसी भी समय जा सकते हैं आपको यहां पर पूरे साल श्रद्धालु देखने को मिल जाते है और वैसे यहां पर आने का बेस्ट टाइम अक्टूबर से मार्च के बीच का रहता है क्योंकि इन महीनो के दौरान यहां का मौसम ठंडा और सुहाना रहता है और साथ ही साथ इन महीनो में आपको यहां पर कई सारे फेस्टिवल और त्योहार देखने को मिल जाते हैं

और अगर आप यहां पर नवरात्रि के टाइम पर आते हैं तो आपको यहां पर बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है नवरात्रि के समय में श्रद्धालु यहां पर देश-विदेश से आते हैं और अगर आप गर्मियों के समय में विंध्याचल आते हैं

तो आपको यहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ भी काम देखने को मिलेगी और आपके दर्शन भी अच्छे से हो जाएंगे. लेकिन गर्मियों के समय में विंध्याचल में थोड़ी ज्यादा गर्मी देखने को मिल सकती है तो आप अपने हिसाब से आप अपना बेस्ट टाइम चुन सकते हैं

Vindhyachal कैसे पहुंच सकते हैं ?

Train :- अगर आप ट्रेन के जरिए Vindhyachal पहुंचाना चाहते हैं तो आपको अपने शहर से यहां के नजदीकी रेलवे स्टेशन विंध्याचल रेलवे स्टेशन तक की टिकट लेनी रहती है और अगर आपको विंध्याचल रेलवे स्टेशन के लिए डायरेक्ट ट्रेन ना मिले तो आप पहले मिर्जापुर रेलवे स्टेशन तक जाकर वहां से बस या टैक्सी के जरिए विंध्याचल तक पहुंच सकते हैं

आप प्रकाशित भागों के अंत तक पहुँच चुके हैं।

⏰ पिछला अद्यतन: Sep 27 ⏰

नए भागों की सूचना पाने के लिए इस कहानी को अपनी लाइब्रेरी में जोड़ें!

Vindhyachal Tour Planजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें