Chapter -1

59 4 0
                                    

रात के अंधेरा चारों तरफ बढ़ रहा था लेकिन कुछ दूर हाईवे पर आती जाती गाड़ियों की लाईटें अंधेरे को चीर कर उसके पूरे वजूद को दिखा जाती थी !!!!

वो एक मर्सिडीज कार के साथ लग कर शायद किसी का इंतजार कर रही थी !!! वो बार बार अपने फोन पर टाईम देख रही थी और बार बार किसी का नम्बर डायल कर रही थी !!

तभी हाईवे की तरफ से लेफ्ट को एक कार उसके रास्ते की तरफ मुड़ी , जहां वो खड़ी थी !!!

वो कार आकर उस लड़की के पास रुकीं और उसमें से एक लम्बा खूबसूरत नौजवान काले कपड़ों में निकला और उस लड़की के पास आकर बोला ";- तुमसे कितनी बार कहा है कि बार बार फोन काल मत किया करो ,जब मिलना तय हो गया तो हो गया !!

लड़की";- आधी रात को मैं इस सुनसान रास्ते पर ज्यादा देर नहीं रुक सकती ये भी जानते हो ना तुम !!!!!! लाओ पेमेंट लाये हो ???

लड़का अपनी कार की पिछली सीट से एक बैग उठा कर लाया और मर्सिडीज के बोनट पर रखते हुए बोला ";- गिन लो अगर गिनना चाहो तो ,उतने ही है जितने तय हुए थे !!!

लड़की ने बैग उठाने के लिए अपना हाथ आगे किया तभी लड़के ने उसका हाथ पकड़ लिया और बोला";- पहले वो सारे कागजात और फोटो,और मैमोरी कार्ड... फिर पैसे !!!

लड़की ";- भरोसा नहीं है क्या ?? अकेली खड़ी हूं कहीं भाग नहीं जाऊंगी बैग लेकर !!!

लड़का ";- पैसे और काम के मामले में किसी पर भरोसा नहीं करता मैं,मेरे धंधे का उसूल है !! लाओ जो मांगा है पहले वो दो !!! फिर पैसे !!!

लड़की ने अपनी कार की पिछली सीट से अपना पर्स उठाया और उसमें से एक लिफाफा निकाल कर लड़के के सामने कर दिया !!!

लड़के ने लिफाफा पकड़ा और उसमें से कुछ  कागजात,कुछ ममौरी कार्ड और बहुत सारी फोटोस निकाल कर देखने लगा .. उसके बाद वापस लिफाफे में सब चीजें रखता हुआ बोला ";- ये लो बैग !!

लड़की ने बैग उठा लिया और अपनी मर्सिडीज कार में बैठने लगी ,तभी लड़के ने पीछे से उसके कान के साइड में जोर से अपने सीधे हाथ से वार किया .. लड़की बेहोश होकर एक तरफ को लुढ़कती ,इससे पहले ही लड़के ने उसे उठा कर अपनी कार की पिछली सीट पर डाल दिया!!! और फिर लड़की की मर्सिडीज कार में सब तरफ कुछ तलाश करने लगा ...

आप प्रकाशित भागों के अंत तक पहुँच चुके हैं।

⏰ पिछला अद्यतन: Nov 26 ⏰

नए भागों की सूचना पाने के लिए इस कहानी को अपनी लाइब्रेरी में जोड़ें!

नई सड़क पार्ट -3 (मुक्ति) 18+जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें