तेरी चाहत

53 5 1
                                    

रफ़्ता रफ़्ता चाहत मेरी
तेरी सांसो में शामिल हो गई
तेरे प्यार ने मेरी रूह को छुआ
मैं तेरी दुआओं में शामिल हो गई
शर्मो हया की पाकीज़गी
छाई मुझ पर इस कदर
सातो जनम तेरी रहूँ
मेरी धड़कनों में तेरे साथ
यह कशिश भी शामिल हो गई

मनीषा

हमसाया जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें