सोलहवा दिन - 24 अगस्त

6 1 1
                                    

सोलहवा दिन - 24 अगस्त

सुबह पापी रेड्डी की बहन के बेटे के घर योग कर नाश्ता किया। अखबार में किसान की आत्महत्या की खबर पढ़ी। आत्महत्या का सिलसिला खत्म नही हो रहा है। लेकिन राजनीतिक दलो के लिए यह मुद्दा नही हैं। गून्टूर में कार्यक्रम हआ। अध्यक्षता श्री वेंकट रेड्डी पूर्व प्रध्यापक ने की। श्री रेड्डी ने मद्रास सम्मेंलन में सोशलिस्ट पार्टी के समयशिरकत की थी। उन्होंने कहा कि आपकी यात्रा से मालुम होता हैं कि समाजवाद जिन्दा है तथा उसका भविष्य है उन्होंने कहा कि युसुफ मेहेरअली ने जिन्ना और पाकिस्तान का खुलकर विरोध किया था। उन्होंने कहा कि गैर हिन्दी भाषीा क्षेत्रो में भी हिन्दी को अनिवार्य बनाया जाना चाहिए ताकि देष में एक भाषा कम से कम एैसी हो जो संवाद की भाषा बन सके। उन्होंने कहॉ कि लोगो को बाजार के कट्टरवाद के खिलाफ खड़ा होने की जरूरत हैं। पापी रेड्डी ने कहा कि लोहिया जी के कहते थे कि आज कि जननायक की जड संसद में नही जनता में होनी चाहिए। राजनीति शास्त्र विभाग के अध्यक्ष श्री तिसतैया ने कहॉ कि आजादी का आन्दोलन नकरात्मक देष भक्ति को लेकर हुआ अब सकारात्मक राष्ट्रभक्ति को अपनाने की जरूरत है। श्री रामन्ना जिन्होंने प्रजासोषलिस्ट पार्टी में काम किया था। उन्होंने कहा कि यात्रा से समाजवादी आन्दोलन को मजबूत करने में मदद मिलेगी। समाजवादी पार्टी के नेता वाईबी सुरेष ने कहा कि डॉ0 लोहिया का अधिक से अधिक साहित्य छापकर स्थानीय भाषा में लोगो तक पहुंचाना चाहिए। पहले यह काम बद्रीविषाल पित्ती किया करते थे अब यह काम मुलायमसिंह जी कर रहे है। श्री सुमिया ने कहा कि पापी रेड्डी ने सुमिया जी के साथ मिलकर अपना पैसा लगाकर समाजवादी आन्दोलन जारी रखने की कोषिष बनाई रखी गई। सभी वक्ताओं ने उम्मीद व्यक्त की कि नई क्रांति के लिए यात्रा से शक्ति मिलेगी। यात्रा विजयवाड़ा में गांधीभवन में पहुंची जहॉ पर पूरी प्रेस इंतजार कर रही थी समता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्णराव स्वतंत्रता आन्दोलन के नेता लवनम कार्यक्रम में शामिल हुए। विजयवाडा तेलगुदेषम के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रेमनाथ ने कहा कि आन्ध्रप्रदेष सरकार द्वारा बडे पैमाने पर जमीनो को कम्पनियो को दिया जा रहा है। कम्पनियॉ बिना रोजगार पैदा किए मुनाफा कमाने में विष्वास रखती है। श्री कृष्णाराव ने कहा कि गोदावरी बेसिन में मिली गैस का 50 प्रतिषत हिस्सा राज्य सरकार को दिया जाना चाहिए यह तेलगु देषम की मांग है श्री लवनम ने कहा कि युवाओ को बगावत करने की जरूरत है। केवल मषीन और मुनाफे के लिए समाज नही बना रहे है मानवीय मुल्यो को स्थापित करने के लिए बाजारीकरण के खिलाफ संघर्ष करना जरूरी है। बाजारीकरण में लोगो को निसहाय बना दिया गया है। श्री कृष्णराव ने कहा कि दिखते युवा हैं लेकिन ख्यालो से बूढे़ होते हैं यथास्थतिवादी होते है कुछ लोग बुजुर्ग होने के बावजूद परिवर्तनवादी होते है। श्री सैय्द ने कहा कि डॉ0 सुनीलम् उसी तरह नौजवानो को समाजवादी आन्दोलन से जोड़ रहे है जिस तरह जेपी और लोहिया ने जोड़ा था उन्होंने कहा कि देष की हालत लगातार बिगड रही है उसे सुधारने के लिए तगडा संघर्ष करने की जरूरत है जो डॉ0 सुनीलम् के नेतृत्व में ही सम्भव है।

मैंने समाजवादी एकजुटता की बात करी सभी को 12 अक्टूबर को दिल्ली आने का निमंत्रण दिया। विजयवाडा कार्यक्रम पर लगातार हुई बारिष का असर दिखलाई पडा। श्री लवनमजी के पिता गोरा की कल्पना द्वारा स्थापित नास्तिक आश्रम देखने की बहुत इच्छा थी लेकिन समय के अभाव में सम्भव नही हो सका रात्रि में हम खम्मम पहुंचे जहॉ तेलुगूदेषम के सांसद होटल रेसीडेंसी में हमारा इंतजाम किया है।

रात को बंगाल के कार्यक्रमो को लेकर साथियो से चर्चा हुई फार्वर्ड ब्लाक के राज्य सचिव कामरेड अषोक घोस ने बताया कि वे डॉ0 राम मनोहर लोहिया के पिता हिरालाल जी के साथ कई वर्षाे तक जेल में थे। उन्होंने यात्रा के कार्यक्रम कलकत्ता में आयोजित करने के लिए आष्वस्त किया।

दीदी को जन्म दिन की शुभकामनाए दी।

���O��W�7�

सप्त क्रांति विचार यात्राजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें