33 वॉ दिन - 10 सितम्बर

4 1 1
                                    

33 वॉ दिन - 10 सितम्बर

रात्रि विश्राम कलकत्ता के महाजाति सदन के बगल में स्थित धर्मषाला में किया। सुबह उठकर शामनगर गए जहॉ फारवर्ड ब्लाक के चित्तवसु प्रषिक्षण केन्द्र में नाष्ता किया। मालुम हुआ कि प्रषिक्षण केन्द्र देषभर में फारवर्ड ब्लाक के कार्यकर्ताओ को राजनीतिक प्रषिक्षण प्रदान करता है। केन्द्र में सिराजउद्दोला एवम् नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की मूर्तियो पर माल्यार्पण किया। साथियो ने बताया कि चित्रवसु जी ने चीन में माओसेतुंग प्रषिक्षण केन्द्र देखा था उसके बाद यह केन्द्र 1996 में स्थापित किया गया। इस केन्द्र में नियमित 70 कार्यकर्ताओ का प्रषिक्षण चलता है प्रषिक्षण केन्द्र में कौन प्रषिक्षण लेगा। यह राज्य सचिव कामरेड अषोक घोष तय करते है। फारवर्ड ब्लाक के नेताओ ने बताया कि बंगाल में 40 लाख किसान जूट पैदा करते है लेकिन जूट का रेट सरकार 1400 रूपए प्रति क्विंटल तय करती है जबकि जूट कार्पाेरेषन आफ इण्डिया की जानकारी में है कि लागत 1600 रूपए क्ंिवटल की आती है। मैंने किसानो की ओर से मांग रखी की कि जूट का रेट 3000 रूपए प्रतिक्विंटल किया जाना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन विधायक हरिपद विष्वास जी ने किया।

हम कृष्ण नगर पहुंचे जहॉ दो स्थानो पर हमने नेताजी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए पष्चिम बंगाल सोषलिस्ट पार्टी के कार्यालय में संक्षिप्त कार्यक्रम हुआ। श्री असिफ शाह ने बताया कि वे 32 वर्षाे से पार्षद है उनकी पत्नी भी पार्षद है उन्होंने बताया कि सोषलिस्ट पार्टी के 3 पार्षद है लेकिन सीपीएम के पार्षद नही है। फारवर्ड ब्लाक द्वारा आयोजित लंच के बाद हम बरहानपुर पहुंचे वहॉ पष्चिम बंगाल सोषलिस्ट पार्टी के 28 वर्षाे से लगातार मंत्री श्री किरणमयनंद ने सैकड़ो साथियो के साथ हमारा स्वागत किया। कार्यक्रम में एक हजार से अधिक समाजवादी साथी मौजूद थे जिसमें बडी संख्या में महिलाऐ थी। श्री किरनमयनंदा जी ने कहा कि बंगाल में वामपंथीयो की सरकार समाजवादियो के चलते बनी थी तथा कायम है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देष में तानाषाही लागू की थी एैसी लोकतंत्र विरोधी पूंजीवादी पार्टी का देष की राजनीति में कोई स्थान नही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देष से कांग्रेस को खदेडना हमारा मुख्य लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने विस्तार से जनता पार्टी फिर जनता दल सरकार द्वारा चलाए गए कार्यक्रमो की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेरे आदर्ष मामा बालेष्वरदयाल रहे। जिन्होंने आदिवासियो का संगठन बनवासी पंचायत बनाया था। उन्होंने कहा कि देष की भूखमरी गरीबी, बीमारी और लाचारी से उबारने का एकमात्र तरीका समाजवादी विचार और संगठन को मजबूती देना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस या भाजपा एक दुसरे का विकल्प नहीं है दोनो एक ही सिक्के के दो पहलू है उन्होंने कहा कि डॉ0 सुनीलम् ने गांधी, लोहिया, जयप्रकाष को मानने वाले समाजवादियो को एकजुट करने का जो प्रयास शुरू किया है मैं उसका खुला समर्थन करता हू क्योंकि उससे ही विकल्प खड़ा हो सकता है। उन्होंने कहा कि यदि मुझे पहले से जानकारी दी गई होती तो मैं पष्चिम बंगाल सोषलिस्ट पार्टी के बैनर तले पूरे पष्चिम बंगाल में कार्यक्रम आयोजित करता तथा कम से कम 20 हजार लोगो के साथ कलकत्ता में यात्रियो का स्वागत किया जाता। उन्होंने कहा कि समाजवादी एकजुटता को बढ़ाने के लिए जो भी सम्भव हो मैं करूंगा। उन्होंने यात्रा के लिए 50 हजार रूपये देने की घोषणा की तथा यात्रियो को अनेक उपहार दिये (उल्लेखनीय है कि श्री किरनमयनंदा जी ने समाजवादी एकजुटता को अमली जामा पहनाते हुए पष्चिम बंगाल सोषलिस्ट पार्टी का विलय समाजवादी पार्टी में कर दिया तथा वर्तमान में वे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री है तथा पार्टी के प्रतिनिधि के तौर पर मंत्री पद को सुषोभित कर रहे है)।

हम 9 बजे रात्रि को बरहानपुर से निकले तथा सुबह 4 बजे एस.एम. जोषी रूरल लेबर प्रषिक्षण केन्द्र बेलगच्छी पहुंचे। जहॉ एस.एम. जोषी रूरल लेबर प्रषिक्षण केन्द्र में रूके।

�������5#

सप्त क्रांति विचार यात्राजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें