57 वॉ दिन - 4 अक्टूबर जम्मू होषियापूर पंजाब

8 1 2
                                    

57 वॉ दिन - 4 अक्टूबर जम्मू होषियापूर पंजाब

रात्रि विश्राम अग्रवाल धर्मषाला जम्मू में किया। सुबह देरी हो जाने के कारण मुकेरियां का कार्यक्रम नही हो सका। बलवंतसिंह खेडा जी ने लाजपत राय सीनियर सेकेन्डरी स्कूल कॉलेज रोड़, होषियारपुर मेें कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्यतौर पर तारासिंह हुम्बल (फाउंडर सेकेटरी, पंजाब स्कूल एज्युकेषन बोर्ड) तावलसिंह कलुआ, सीपीआई सेकेटरी, संदीप सेनी (एन्टीटोल प्लाजा संघर्ष समिति) इन्द्रजीत सैनी, जनता दल यू पंजाब के अध्यक्ष, कांग्रेस सोषलिस्ट पार्टी, सोषल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता तथा सोषलिस्ट जनता पार्टी (सुरेन्द्र मोहन) के साथी तथा सर्वेन्ट ऑफ द पीपुल्ल सोसायटी के साथी मौजूद थे। श्री बलवंत सिंह खेडा ने बताया कि देष में आज भी समाजवादी विचार की बडी ताकत है। जालंधर, पटियाला, मोगा, एवं लुधियाना इसके प्रभाव क्षेत्र है। हरभजनसिंह, चौधरी बलवीरसिंह सांसद बने थे। 7 विधायक भी बने थे समाजवादियो ने पंजाब में 1960 में प्रायमरी टीचर एसोषियन बनाई। 25 दिसम्बर 1986 को जब माल्टा जाते हुए एक जहाज 170 यात्रियो के साथ डूब गया था तब दोषियो को यूरोप जाकर खेडा जी ने सजा दिलाई तथा पीडितो को मुआवजा दिलाया। उन्होंने बताया कि आजादी के आन्दोलन में जिस गदर पार्टी की मुख्य भूमिका थी उसकी क्रान्फ्रेस में अमरीका में मुझे जाने का अवसर मिला। उन्होंने कहॉ कि 1901 से लेकर 1913 तक गदर पार्टी प्रभावषाली थी तथा इसे भारत का सबसे प्रभावषाली धर्मनिरपेक्ष आन्दोलन कहा जा सकता है। उन्होंने बताया कि 16 साल के करतारसिंह को अग्रेंजो ने फांसी दी थी उन्होंने कहा कि 2013 में गदर पार्टी का शताब्दी वर्ष मनाने का फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि गदर पार्टी कीर्ति युनियन सोषलिस्ट पार्टी की बुनियाद थी। खेडा जी ने कहा कि सूचना के अधिकार के तहत राजनीतिक दलो को भी लाना चाहिए। पार्टीयो का लोकतांत्रिकरण जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमने षिरोमणी अकाली दल की मान्यता समाप्त कराने को लेकर याचिका दर्ज की थी क्योंकि केवल सिखो की पार्टी अकाली नही हो सकती। उन्होंने कहा कि मुस्लिम लीग की मान्यता समाप्त करने के लिए भी हमने याचिका दर्ज की थी। उन्होंने कहा कि यह शोध का विषय हैं कि समाजवादियो को इतना अहम क्यों होता है। उन्होंने कहा कि समाजवाद के बिना देष का गुजारा नही है उन्होंने कहा कि डॉ0 सुनीलम् की ओर देष की नजर है।

4

सप्त क्रांति विचार यात्राजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें