पति और पत्नी का रिश्ता आपसी विश्वास और भरोसे पर ही कायम रहता है।
जब तक एक पति और पत्नी में आपसी समझ और विश्वास है तब तक उनके रिश्ते में कभी भी कोई भी कडवाहट नहीं आ सकती।
लेकिन कुछ लोग दुनिया में ऐसे भी होते हैं अपने पति या अपनी पत्नी के अलावा किसी और स्त्री या पुरुष से सम्बन्ध रखते हैं ।ऐसे सम्बन्ध अवैध कहलाते हैं क्योंकि ऐसे सम्बन्ध को समाज में गलत माना जाता है।
ऐसे सम्बन्ध रखने वालों का जीवन नदी में सफर कर रहे उस मुसाफिर की तरह होता है जिसके दोनों पैर दो अलग अलग नावों में होते हैं उसे हर पल गिरने का डर तो सताता है पर वह है कि सफर करता ही जा रहा है।
याद रखिए अवैध सम्बन्धों को कोई कितना भी छुपा के रखे उसे एक न एक दिन सामने आना ही है और जिस दिन यह सामने आएगा आपका और आपके परिवार का जीवन तबाह कर देगा।
इसलिए अगर आप भी दो नावों के मुसाफिर हैं तो बेहतर होगा कि समय रहते सफर रोक दें या अपनी खुद की नाव में सही सलामत बाइज्जत वापस आ जाइए।
आखिर आप अपने परिवार और बच्चों से प्यार भी तो करते है।
अवैध सम्बन्धों का आनन्द अपने परिवार की खुशियों से बढकर तो नहीं होता...है ना।
आप पढ़ रहे हैं
जीवन के आधारभूत सत्य
Spiritualहर इंसान के जीवन में ऐसा समय जरूर आता है जब उसे समझ में नहीं आता कि वो क्या करे और क्या न करे या किधर जाये किधर न जाये ऐसे में कुछ आधारभूत सत्य उसका मार्गदर्शन कर सकते है ।