Yesterday, I was reading an article and found that #OnceUponATimeInMumbaiDobara was voted in the site as the film with the highest number of punchlines/ dialogues..
So here are some of the best dialogues written by Rajat Aroraa..
1. खिलाड़ी था, अब पूरा खेल हूं।
2. हीरो क्या होता है... प्यार के लिए लड़ने वाला दोस्ती के लिए मरने वाला, किस्मत से फकीर पर हिम्मत से भरा हुआ शरीफ आदमी... और विलेन वो जो शराफत की उम्मीद खुद से भी नहीं करता।
3. मुझे अच्छा बनने का शौक नहीं। सुना है ऊपर वाला अच्छे लोगों को जल्दी अपने पास बुला लेता है।
4. हीरो मरने के बाद स्वर्ग जाता है और विलेन जीते जी स्वर्ग पाता है।
5. तू अपना बच्चा है असलम... तेरे मातम पे एक पैग एक्स्ट्रा लगाऊंगा, पर तुझे मारूंगा जरूर।
6. हर आते जाते रास्ते पर लिख दो यहां कानून का आना जाना मना है।
7. अगर मैं हीरो बन गया तो मेरी पहचान न बुरा मान जाएगी।
8.मोहब्बत वो मोहरा है जिसकी वजह से बड़े बड़ों को मौत मिली है।
9. दूध में नींबू जिसने डाला, पनीर उसका।
10. सुबह की पहली लोकल से लेकर रात की आखिरी बोतल तक हर आदमी की जुबां पर सिर्फ एक ही नाम होना चाहिए।
11.मीटर कितना भी तेज़ भाग ले टैक्सी से आगे नही भाग सकता।
12. नाम बता दिया तो पहचान बुरा मान जाएगी।
And last and my favourite
13. पीने की कैपेसिटी, जीने की स्ट्रेंथ, एकाउंट का बैलेंस और नाम का खौफ... कभी कम नहीं होना चाहिए।
YOU ARE READING
Bollywood
Non-ficțiuneKnow about all Bollywood films. (Indian films). This will help you in deciding which films should be seen and which ones should be avoided.