पोधरोपन

45 4 0
                                    

एक बुजुर्ग पोधरोपन कर रहे थे,
उनके पड़ोसी ने उनसे पोधे लगाने का कारण पूछा , तो उन्होंने उत्तर दिया
" भुखे को भोजन अौर राहगीरों को आश्रय देने के लिए मैंने पौधे लगाए हैं।

पड़ोसी ने फिर पूछा ,' यदि भोजन के लिए भोजनालय और आश्रय के लिए मकान बनवा दिए जाएं तो कैसा रहेगा,

वृध ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, मेरी मृत्यु के बाद मकान टूट जाएगा , भोजनालय बंद हो जाएगा , वयुकी फिर उनकी देखरेख कौन करेगा , " लेकिन ये पौधे वृक्ष बनने के बाद बरसों तक भूखों को *फल* , तितली यो को फुल , उपयोग के लिए लकड़ी , अौर गर्मी की दोपहर में राहगीरों को शीतल छाया देते रहेंगे " ।
पड़ोसी ने कहा " मुझे समझ आ गया , अब मैं भी पेड़ लगाउंगी ,
फिर दो नो वहां से चले गए ‍‍।

परोपकारWhere stories live. Discover now