Bio Oil Benefits in Hindi

10 1 0
                                    

बायो ऑयल को लेकर अधिकतर लोग कंफ्यूज रहते हैं कि कैसे उसका इस्तेमाल करना चाहिए, क्या वो सिर्फ स्ट्रेच मार्क्स को हटाने के लिए ही है आदि। ऐसे बहुत सारे सवाल है बायो ऑयल को लेकर। इन सभी सवालों के जवाब और बायो ऑयल से जुड़ी और भी जरूरी जानकारियां हम आपको देने जा रहे हैं। न सिर्फ फायदे बल्कि हम आपको इनसे होने वाले नुकसान के बारे में भी बतांएगे जिससे कि आपको आसानी से पता चल सके कि आपके लिए बायो ऑयल का इस्तेमाल करना सही रहेगा या नहीं। तो चलिए बिना देरी किये जानते हैं के बारे में जोकि आपके लिए जानना काफी जरूरी है। खासकर के तब जब आप एक गर्भवती महिला हैं।

बायो ऑयल को लेकर अधिकतर लोग कंफ्यूज रहते हैं कि कैसे उसका इस्तेमाल करना चाहिए, क्या वो सिर्फ स्ट्रेच मार्क्स को हटाने के लिए ही है आदि। ऐसे बहुत सारे सवाल है बायो ऑयल को लेकर। इन सभी सवालों के जवाब और बायो ऑयल से जुड़ी और भी जरूरी जानकारियां हम आप...

Oops! This image does not follow our content guidelines. To continue publishing, please remove it or upload a different image.

क्या है बायो ऑयल — What is Bio Oil?

बायो ऑयल को अधिकतर लोग सिर्फ स्ट्रेच मार्क्स हटाने के लिए ही जानते हैं। हालांकि ऐसा बिलकुल भी नहीं है दरअसल बायो ऑयल आपके स्ट्रेच मार्क्स को हटाने के साथ-साथ चेहरे पर चमक और किसी भी तरह के निशान को मिटाने का काम करता है। आप इसे कई तरीकों से अपने चेहरे के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। चेहरे की चमक से लेकर दाग-धब्बों तक को मिटाने के लिए बायो ऑयल काम आता है। आपको बता दें कि बायो ऑयल में विटामिन ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसके साथ ही इसमें लैवेंडर, रोजमेरी और कैमोमाइल (Cammomile) जैसे ऑयल भी शामिल होते हैं।

बायो ऑयल के फायदे — Benefits of Bio Oil in Hindi

चेहरे के दाग- धब्बे

अगर आपके चेहरे पर काफी सारे दाग-धब्बे हो गए हैं तो आप उसके लिए बायो ऑयल (Bio Oil) का इस्तेमाल करिए। इसके लिए आप रोज़ रात में सोने से पहले अपने चेहरे पर हल्का सा बायो ऑयल लगाकर छोड़े दें और फिर सुबह नॉर्मल पानी से अपने चेहरे को धो लें। अगर आप रोज़ाना अपने दाग-धब्बों पर बायो ऑयल लगाती हैं तो जल्द ही आपको इनसे छुटकारा मिल जाएगा।

Beauty Benefits of Bio Oil in HindiWhere stories live. Discover now