Meri Pehli Hawai Yatra

3 0 0
                                    

Meri Pehli Hawai Yatra के उत्साह, रोमांच, थोड़ा सा डर, जिज्ञासा से मन उथल पुथल हो रहा था जैसे तैसे चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुँचा, लखनऊ चारबाग सुबह 9 बजे ही पहुँच गया था जबकि मेरी की फ्लाइट शाम 5:30 पर थी खैर अपने एक रिश्तेदार के घर चला गया चाय नाश्ता खाना पीना करके कुछ आराम की और 3 बजे फिर आ गया चारबाग और पहुँच गया मेट्रो स्टेशन वाकई मे के स्टेशन देखते ही बनते है, टिकट काउंटर पर जाकर लखनऊ एयरपोर्ट की टिकट ली और चल पड़ा जैसे ही प्लेटफॉर्म पर पंहुचा मेट्रो रेल आ चुकी थी मुझे तो जल्दी थी ही फटाफट चढ़ गया वाकई मे साफ़ सफाई नज़र आ रही थी मेट्रो मे, मेरा मेट्रो का सफर भी शानदार रहा |

चलो अब पहुँच गए चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट अब वहां आई-डी और टिकट दिखाकर अन्दर प्रवेश लिया फिर सबसे पहले पूरा एयरपोर्ट देखा भैया Meri Pehli Hawai Yatra थी तो कौतूहल चरम पर था चलिए अब लगेज चेक करवाया मेरे पास तो मात्र एक पिट्ठू बैग था बस सारी औपचारिकताये को पूरा करके मैं एक सीट पर बैठ गया कुछ देर बाद पता चला की हमारी फ्लाइट के लिए लोग जाने लगे है, मैं दौड़ा और लाइन मे लग गया काउंटर पर फिर बोर्डिंग पास दिखाकर आगे बढ़ गया |

इण्डिगो की एक बस आई और अपने गंतव्य मतलब Meri Pehli Hawai Yatra के ऐरोप्लेन तक ले गई सबसे पहले तो जी भर के अपने हवाईजहाज ( मतलब जिसपर यात्रा करनी थी ) को निहारा दूर से तो छोटा सा लगता है पास से बहुत ही बड़ा फिर कदम बढ़ा दिए अन्दर की तरफ एयर-होस्टेस ने स्वागत किया और मैंने भी उनको नमस्कार बोलकर उनका अभिवादन स्वीकार किया |

अगस्त 2019 - लखनऊ से गोवा - Meri Pehli Hawai Yatra

अब मै हवाई जहाज के अन्दर था मुझे हवाई जहाज एक बड़ी डीलक्स बस की तरह दिखा खैर अपनी सीट ढूंढी और बैठ गया कौतूहलवश सीट बेल्ट को बांधने का प्रयास करने लगा हड़बड़ाहट मे मुझसे बेल्ट बाँधी ही नहीं जा रही थी तो पड़ोस मे बैठे एक सहयात्री ने मेरी मदद की मैंने कहा अरे इतना आसान था तब भी मुझसे नहीं हो रहा था वो सज्जन मुस्कुरा दिये अब एयर-होस्टेस ने सारे नियम बताये जिन्हें कोई भी सुन नहीं रहा था लेकिन मैंने बड़े ही ध्यान से सारे नियम सुने , यह Meri Pehli Hawai Yatra थी और पहली हवाई यात्रा में नियम सुनने भी चाहिए ऐसा मेरा व्यक्तिगत मानना है |

You've reached the end of published parts.

⏰ Last updated: Mar 23, 2020 ⏰

Add this story to your Library to get notified about new parts!

Meri Pehli Hawai YatraWhere stories live. Discover now