शिमला। हिमाचल में 31 मई तक कर्फ्यू जारी रहेगा। हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल में 31 मई तक कर्फ्यू और लॉकडाउन जारी रखने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि पिछले कुछ दिनों के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। उन्होंने बाहरी राज्यों से हिमाचल अपने घर पहुंचे लोगों से आग्रह किया कि जो लोग होम क्वारंटाइन हैं वे नियमों का करें। यदि सामुदायिक क्वारंटाइन हैं तो वहां पर संयम से रहें और जो निर्देश दिए गए हैं, उनका पालन करें। सीएम ने कहा कि हिमाचल में कोरोना के कुल 80 मामले सामने आए हैं। जिनमें से 33 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। https://www.aahchakk.com/curfew-extended-in-himachal-pradesh-till-31st-may/
YOU ARE READING
Curfew Extended till 31 May in Himachal Pradesh
Randomजयराम ठाकुर ने कहा कि अभी दूसरे राज्यों में हिमाचल के 60 हजार से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं। इन लोगों के प्रदेश में आने से कोरोना वायरस के मामले बढ़ सकते हैं। ऐसे में संक्रमण से बचने के लिए कर्फ्यू लगाना जरूरी है।