FORMULA OF FOREVER
तकरार से शुरू हुई, मोहब्बत की दास्तान, बवाल था हर लम्हा, पर दिल हुआ मेहरबान। शिवानिका की आँखों में, शरारत का था नूर, निर्मित के दिल में भी, छुपा था एक सुरूर। ज़िद की दीवारें टूटीं, जब धड़कनें हुईं एक, अनजाने रास्तों पर, मिला उन्हें प्रेम का लेख। चाँदनी रातों में, सपनों की बारात सजी, शिवानिका और निर्मित की, प्रेम कहानी...