Kasoyal
डार्क वर्ल्ड 8"-एक ऐसा चैप्टर जो बाहर से शांत लेकिन अंदर से तूफानी है।
यही वो दुनिया है जहाँ हिडन पास्ट छुपा बैठा है-ऐसा अतीत जिसे कभी शब्दों में नहीं कहा गया, और न ही आँखों में दिखाया गया।
इस दुनिया में खतरे सिर्फ बाहर नहीं, भीतर से उठते हैं।
हर पहेली एक बीते लम्हे से जुड़ी है,
हर जवाब एक पुराने दर्द को कुरेदता है,
और हर मोड़ पर छुपा है वो सच...
जिससे भागना आसान था, लेकिन सामना करना अब ज़रूरी है।
"हिडन पास्ट" कोई आम कहानी नहीं, ये उस सन्नाटे की आवाज़ है
जिसे दबा दिया गया था,
पर अब वो लौट आई है-
अतीत के बंधनों को तोड़ने, या फिर उन्हीं में कैद करने।
डार्क वर्ल्ड 8 को समझना है,
तो उसके हिडन पास्ट में उतरना होगा-
जहाँ हर पल, हर याद... एक इम्तहान है।
Dark story girl is - Kasoyal
जिसने अंधेरे में भी कहानी देखना नहीं छोड़ा..
वो लिखती है उन सायों की दास्तां,
जिन्हें लोग देख कर भी अनदेखा कर जाते हैं।
हर लफ्ज़