inkandcanvas
- Reads 2,384
- Votes 23
- Parts 13
उर्मी और राज की एक ऐसी प्रेम कहानी जो दो दोस्तों के बीच लगी छोटी सी शर्त से शुरू होती है।
...... तो आइए चलते हैं उनके प्रेम के इस रोमांचक सफर पे जहां प्रेम भी है और भर भर के रोमांस भी है, लव और लव टट ्राएंगल भी है, विश्वास और अविश्वास भी है, थोड़ी नादानियां थोड़ी शरारत भी है, हीरो है तो विलन भी है, साथ ही उनके खुलम खुल्ला प्यार को सपोर्ट करने वाला परिवार है तो उसी परिवार का कोई सदस्य विलन भी है और इन्हीं सबके बीच शुरू होता है एक खेल लुका छुपी का।