ज़िंदगी तेरे पल
मै सौरव शर्मा, ज़िन्दगी को अपने नज़रिये से देखता हूँ| ज़िन्दगी को देखने का मेरा नज़रिया आपको भाता है या नहीं ये आप मुझे मेरी क़िताब" ज़िन्दगी तेरे पल" पढ़के ज़रूर बतायें | आप मुझे सोशल साइट्स पे @bhaiyaji's talk के नाम से सर्च कर सकते हैं| मेरा दाहिना हाथ हमेशा दोस्ती के लिए अग्रसर है|