AkshaySharma744
24 दिसम्बर, 2042 10:17 PM
इतने सालों बाद भारत में अक्षय का आना हुआ । इस दौरान भले ही भारत ने बड़ी तेज़ी से विस्तार किया, यहाँ के लोगों का व्यवहार, रहन-सहन, खान-पान काफी मोडर्न हो चुका है लेकिन आज भी भारत अपने अंदर वही संस्कृति, वही परंपराओं की खुशबू लि ये है जो हमेशा से भारत में, यहाँ रहने वाले लोगों के दिलों में रही है । किस्मत का खेल भी कितना अजीब होता है अक्षय को भारत आये अभी 3 ही दिन हुये थे की अब ना चाहते हुये भी उसे वापिस जाना पड़ रहा था । अपने साथ वो अपनी बेटी को भी लेकर भारत......