होली संदेश
होली का रंग बिरंगा त्योहार हर एक में उमंग का संचार करता है।साथ ही संदेश भी देता है कि भेदभाव भूलकर एक दूसरे से गले मिले।
होली का रंग बिरंगा त्योहार हर एक में उमंग का संचार करता है।साथ ही संदेश भी देता है कि भेदभाव भूलकर एक दूसरे से गले मिले।
जब बच्चे पढ़ने या अन्य किसी वज़ह से घर से दूर चले जाते हैं । वो दूरी मीलों की होती है दिलों की नहीं उनके जन्मदिन पर माँ का एहसास इन पंक्तियों में कहने का प्रयास है
पानी का जादू....इस लेख को मेने 2 साल पह्ले लिखा था. तब से अब तक इसके जादुई असर से मे और मेरे दोस्त अचंभित है . मेरी और मेरे दोस्तों की बहुत सारी स्वास्थ संबंधी परेशानी का हल पानी से हो गया . आप भी पढे और पानी के जादुई असर का फायदा उठाये.