RadhikaRavikumar3
जिन्दा हम किस लिए, ये हम नहीं जानते। बस इतना हमें मालूम है आप के एक आवाज़ में हम मौत के उस अन्धेरी दुनिया से वापस इस दुनिया में आये। आप से हम मोहब्बत से परे इबादत करते हैं, और आपका मोहब्बत हमें ना मरने का इजसत देता है और जिने का। इस जन्म में ही न हीं मालूम नहीं कितने जन्म जन्मो का हमें आप के करसदार बिना दिये हमें, हमारे दिल से माफी आप से। धुवा खुद से इतनी, हर जन्म में आप का साथ बना रहे इस तरह की हम आपके मुसकुराते चेहरे केलिए रोशनी और हिम्मत बने ना इस जन्म के तरह आप के लिए अभिशाप।।।