rahasyamayakahani
हम में से बहुत लोगों को पता होगा कि हैदराबाद के नल्गोंडा में बसी रामोजी फिल्म सिटी दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो है और यहाँ पर बाहुबली, चेन्नई एक्सप्रेस और कृष 3 जैसी बहुत सी रिकॉर्ड तोड़ सफलता वाली फिल्मों की शूटिंग की जा चुकी है। शायद आपको ये बात जान कर हैरानी हो कि तकनीक की मिसाल माने जाने वाले इस फिल्म स्टूडियो में बहुत से लोगों को प्रेतात्माओं के होने का अहसाह हो चुका है। ऐसा चर्चित है कि ये प्रेतात्मायें सल्तनत काल के सैनिकों की हैं जो यहाँ की ज़मीन पर दफ़न कर दिए गए थे।
आइये आपको इस रहस्यमयी रामोजी फिल्म सिटी की प्रेतात्माओं और यहाँ पर घटी घटनाओं के बारे में बतायें, जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है।
Visit Now :- https://rahasyamaya.com/ramoji-film-city-ka-bhoot/