Anika53870
दस साल के लंबी जुदाई के बाद भयानक बारिश में पुराने टी स्टॉल पर आई अधीरा और करती रही देर रात तक इंतज़ार अपनी पुरानी दो दोस्त आध्या और अवनी के मिलने का , और इस समय में याद करती है अपनी पुरानी यादों को जब उनकी पहली मुलाक़ात ही मुक्का लात से शुरू हुई और कैसे वो तीनों शुरू में दुश्मन ओर फिर इतनी गहरी दोस्त बनी कि कई साल साथ बिताए मस्ती में और साथ रहकर ख़्वाब सजाया ऐसी दोस्ती का जिसकी दुनिया मिसाल दे । उस ख़्वाब का नाम 3 स्टार रखा लेकिन लेकिन लेकिन क्या आया ऐसा दोस्ती के बीच की ख़्वाब पूरा होने से पहले टूटा , टूटा तो क्यों दस साल बाद भी अधीरा कर रही है इंतज़ार, क्या 3 स्टार का ख़्वाब पूरा होगा , क्या अवनी और आध्या आयेंगी , क्या फिर से होगी दोस्ती बुलंद दुनियां में या दुनिया मारेगी टूटे दोस्ताने पर ताने ,जानने के लिए पूरा पढ़ें।