दिल को छू जायेगी.... ये पोस्ट प्लीज पूरा पढ़ें... इतनी रात को कहाँ दवा मिलेगी माँ ...? तूम बाम लगा के सो जाओ।" उसने कहा और वापस अपने कमरे में आ गया। "हाँ जानू, बोलो।" वो वापस हेडफोन कान में डालते हुए बोला। "क्या हुआ था?" सामने से मीठी आवाज आई। "अरे कुछ नहीं, माँ को सरदर्द हो रहा था, दवाई लाने के लिए बोल रही थी।" "तो ले आते न।" "रात को ग्यारह बजे कौनसी दूकान खुली होगी..? और वैसे भी माँ के रोज का हैं। तुम....." इतना कहा ही थी कि मोबाइल में बीप-बीप की आवाज आ गई। "ओह नो! लगता हैं बैलेंस ख़त्म हो गया।" "तो अब...." "रुको, मैं कुछ करता हैं।" उसने फ़ोन रखा और बाहर निकल गया। "कहाँ जा रहे हो बेटा....?" माँ ने पूछा। "तुम्हारे लिए दवाई लाने माँ...." उसने जवाब दिया !!... हम मे से कई लडको ने ऐसा किया होगा गर्लफैंड के लिये आधी रात को भी काम पड जाये तो तैयार है पर माँ किसी काम को बोल दे तो मुहॅ बना कर कहते है कल कर दूगा कौनसा आफत आ रहीAll Rights Reserved