जब सांसो को थकन हो जाती है जब आँखो को नींद याद आती है जब जबान पर प्यास लग जाती है तू मुझे दूर है ये घड़िया मुझे एहसास करती है कोई तस्वीर दीवार से गिर जाती जब आँखों में कोई धुंध भर जाती जब बारिश की बुँदे मेरा चेहरा भीगती तू मुझे दूर है ये घड़िया मुझे एहसास करती है धुप में कोई साया बिखरा हो या इश्क की निभानी कोई रीत हो जैसे खुश्बू से मेरी वर्षो पुरानी मित हो तू मुझे दूर है ये घड़िया मुझे एहसास करती हैAll Rights Reserved
1 part