TERI DUNIYA MERA DASTOOR [ HINDI ] | ( COMPLETE )
55 parts Complete समय यात्रा!!! हम सभी ने कभी न कभी सोचा है कि काश हम समय में पीछे जा पाते, तो हम ये करते, वो करते! कुछ लोग अपना प्यार पाना चाहते हैं, कुछ लोग अपना बचपन एक बार फिर से जीना चाहते हैं! लेकिन क्या ऐसा है? अभी तो नहीं, लेकिन भविष्य के बारे में कौन जानता है? कौन जानता है कि भविष्य में ऐसा कुछ हो सकता है? हमारी नायिका भी ऐसी ही एक पुरानी दुनिया में जाती है, जहाँ उसकी मुलाक़ात चित्तौड़गढ़ के राजा से होती है।
🌼 वह 980 ई. तक कैसे पहुंची?
🌼 कैसी होगी अपने साथी से मिलने की उसकी यात्रा जो उसकी दुनिया से नहीं है?
🌼 वह अपनी दुनिया में वापस कैसे आएगी?
🌼 दो अलग दुनिया का मिलन कैसा होगा?
🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀