यह कहानी है उस भविष्य की जिसकी कोई कल्पना भी नहीं करना चाहता किंतु वर्तमान की परिस्थितियों से प्रभावित लेखक की कल्पनाओं का एक चित्रण है ये कहानी जिसमें डर है, आशा है, सपने हैं, प्रेम है, युद्ध है, कायरता है, वीरता है और मानवता है तो दानवता भी है | किंतु इन सबसे अलग यह मन एक सहारा ढूँढ़ ही लेता है, अच्छाइयों की विजय में और सज्जनों के आनंदपूर्ण जीवन में, अपनी आशा को जीवित रखने का | यह कहानी कई प्रकार के लोगों की है जिसमें कुछ प्रेम को सर्वस्व मानते हैं तो कुछ अध्यात्म को, कुछ मान और सम्मान के लिए मरते हैं तो कुछ अपने स्वार्थ के कारण, कुछ कायर का जीवन जीते हैं तो कुछ एक वीर क ी भांति |