The pain from a corner of my heart. "अक्सर लोग एक दूसरे को मिलते हैं प्यार हो जाता है या उनमे से किसी एक को प्यार हो जाता है ओर फिर वो दूसरे को भी इम्प्रेस कर लेता है और दोनों का प्यार परवान चढ़ जाता है। लेकिन हमने ये कर दिखाया था कि एक लड़का और लड़की बहुत अच्छे दोस्त हो सकते हैं जरूरी नहीं कि वो रिलेशनशिप में हों एक दूसरे के साथ।" मैं यही सोच रहा था उन दिनों, पर मैं गलत था किसी एक को तो प्यार हो ही जाता है। पर मैं गलत भी नहीं था बस ये सब मेरी समझ से परे था क्यूंकि मैं उसे सिर्फ अपना दोस्त मानता था और मुझमें ऐसा कुछ था नहीं कि कोई मुझसे प्यार करे। और प्यार वाली बात कैसे हो सकती थी हमने एक दूसरे को देखा भी नही था बल्कि मैने तो उसकी फोटो तक नहीं देखी थी। प्यार किससे होता हमारे पास प्यार करने के लिए कोई बुनियाद भी नहीं थी। पर मुझे पता ही कहाँ था प्यार होता क्या है।All Rights Reserved