हाँ वो तु हि तो हैं ❤❤
हाँ वो तु हि तो हैं ,
जो मेरे गम में, मैरे खुशी में, मेरे साथ रहती हैं,
जो अगर मैं गिर जाऊ ,तो मुझे उठना सिखाती हैं,
जो रुट जाऊ तो मनाती हैं , जो रुट जाए तो मनवाती हैं,
जो मेरे रोने से खुद रोने लगती है, जो मेरी खुशी मे खुश होने लगती हैं,
जो मेरी आँखों को देखकर ,मेरा मन पढ़ लेती है ,
जो मेरे पसंद और नापसंद को ,मुझसे ज्यादा जानती हैं,
जो मेरे बिगड़े काम को , बखूबी संभालना जानती हैं,
हाँ वो तु हि तो हैं जो मुझे मुझसे ज्यादा जानती हैं,
हाँ माँ वो तु हि तो हैं!!