RedHead: He See Without Eye(Hindi Version)
1 chapitre En cours d'écriture वह देख नहीं सकता, पर वह जानता है कि आप कहाँ छिपे हैं।
एक दर्दनाक हादसे ने उसकी आँखें छीन लीं, लेकिन बदले में एक ऐसी शक्ति दी जिसे कोई और नहीं समझ सकता। वह दुनिया को रंगों में नहीं, बल्कि तरंगों (EM waves) में महसूस करता है-बिजली की गूँज, कदमों की थरथराहट और डर से कांपती धड़कनें।
अपनी प्रेमिका के गुलाबी दुपट्टे को चेहरे पर लपेटे हुए, वह शहर की अंधेरी गलियों का साया बन चुका है। दुनिया के लिए वह दुपट्टा गुलाबी है, लेकिन अपराधियों के लिए वह RedHead है-खतरे और खौफ का दूसरा नाम।
अब उसका मिशन सिर्फ बदला लेना नहीं, बल्कि उन मासूमों को बचाना है जिन्हें दुनिया भूल चुकी है।
एक रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी, उस रक्षक की जिसे सच देखने के लिए रौशनी की ज़रूरत नहीं।