भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आज का दिन हर भारतीय के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। पाकिस्तान ने गुरुवार को जब भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने का ऐलान तब पूरे भारत में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। अंतरराष्ट्रीय दबाव और भारत के कड़े रूख से पाकिस्तान ने ऐसा किया।
पाकिस्तानी सेना की ओर से पकड़े गए भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन की आज वतन वापसी होगी। सूत्रों कि मानें तो विंग कमांडर को लेने एयरफोर्स अफसरों की एक टीम बॉर्डर जाएगी। वहीं दूसरी तरफ विंग कमांडर के माता-पिता भी वहां पहुंच चुके है। सूत्रों के मुताबिक विंग कमांडर को दोपहर तक लाहौर लाया जाएगा। वहां से फिर उन्हें वाघा बॉर्डर पर भारत को सौंप दिया जाएगा।
खबरों के मुताबिक बॉर्डर पर व्ंग कमांडर को लेने पंजाब के मुख्यमंत्री समेत मोदी सरकार के कई मंत्री मौजूद रहेंगे। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पाकिस्तान अभिनं