शानू भैया ने आज दक्षिण ब्लॉक के सभी सेक्टरो में मतदान के दिन का दौरा किया!
4 सेक्टर क्रमांक 10 11 12 13 के 11 वार्डो 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 के सभी वॉर्ड प्रभारीयो से मुलाक़ात कर, सभी सैक्टर प्रभारीयो से वॉर्ड व बूथ सम्बन्धित जानकारीया ली ! शानू भैया ने सभी वॉर्ड व सेक्टर प्रभारी प्रमुख रूप से शिवाकांत तिवारी, हामिद खोकर, प्रकाश गीते, मनोज शर्मा, राजेश शर्मा, लीला पाल, महेश्वरी ठाकुर, रुद्रसेन सेनापती, भास्कर कुण्डल, भोजराज यादव, अनूप चंदनिया, लक्ष्मी यादव, पोषण साहू, चेतन साहू से उनके वार्डो में जा कर चर्चा की !