शानू वोरा जी ने आज को उत्तर ब्लॉक का मतदान के दिन दौरा किया!
3 सेक्टर क्रमांक 14 15 16 के 14 15 16 17 18 19 20 21 22 59 60 के सभी वॉर्ड प्रभारीयो से मुलाक़ात कर, सभी सैक्टर प्रभारीयो से वॉर्ड व बूथ सम्बन्धित जानकारीया ली ! शानू भैया ने सभी सैक्टर प्रभारीयो राकेश ठाकुर, रायसिंग ढीकोला, पप्पू श्रीवास्तव के साथ उनके सैक्टर के वार्डो प्रभारीयो के वॉर्ड में जा कर चर्चा की ! जिसमे वॉर्ड प्रभारी शंकर ठाकुर, पायल नेताम, अशोक साहू, मुकुंद बंसोड, निर्मला साहू, शबाना मण्डवी, काशी राम, युवराज ठाकुर, अमित देवांगन, हरेंद्र नेगी, अजय जैन व बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपने उत्साह का प्रदर्शन करते हुए, जीत के लिए शानू भैया को भरोसा दिलाया!