दुर्ग लोकसभा चुनाव २०१९ के कल होने वाले मतदान संबंधी श्री राजीव वोरा द्वारा ब्लॉक स्तरीय अवश्यक बैठक, आज विधायक अरुण वोरा के पदमानभपूर स्थित निवास पर ली ! जिसमे कल होने वाले मतदान संबंधी अवश्यक चर्चा व बातचीत हुई! बैठक में प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष अल्ताफ अ हमद, अजय मिश्रा, राजकुमार पाली एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल गनी, अहमद हसन, धीरज बकलीवाल उपस्थित थे!All Rights Reserved