क्रायोथेरेपी फेशियल का मतलब है- कोल्ड थेरेपी। यह एक ऐसा ट्रीटमेंट है, जिसमें आपके शरीर या आपके शरीर का एक हिस्सा कुछ मिनटों के लिए सब जीरो तापमान के संपर्क में आता है। इस तकनीक को 1978 में पहली बार जापान में जापानी रयूमेटोलॉजिस्ट डॉ. तोशिमा यामागुची द्वारा विकसित किया गया था। उन्होंने रयूमेटॉयड आर्थराइटिस के इलाज के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल किया था। लेकिन जल्दी ही क्रायोथेरेपी का प्रयोग आर्थराइटिस के अलावा अन्य लाभों के लिए भी किया जाने लगा। इंफ्लेमेशन (सूजन), सोरायसिस, टिश्यू के दर्द और स्किन को रीवाइटलाइज करने के लिए यह लाभकारी सिद्ध हुआ है।
क्रायोथेरेपी को आपके पूरे शरीर या शरीर के किसी एक हिस्से पर भी किया जा सकता है। जब इसे चेहरे पर किया जाता है तो इसे क्रायोथेरेपी फेशियल कहा जाता है और जब इसे पूरे शरीर पर किया जाता है तो इसे होल बॉडी क्रायोथेरेपी कहा जाता