अमिताभ बच्चन साहब को भारतीय सिनेमा में लगभग पचास वर्ष से भी ज्यादा समय हो चूका है | लेकिन आज भी उनके द्वारा निभाया गया कोई भी किरदार अपने आप में सम्पूर्ण होता है | अपने पचास वर्ष के फिल्मी सफ़र में बच्चन साहब ने हमें कई सारी बेहतरीन और शानदार फिल्में दी है | यह वे फिल्में है जिन्होंने न सिर्फ़ हमारा मनोरंजन किया बल्कि इन्ही फिल्मों को देखकर हम बड़े हुए ह ै | अपने इतनी वर्षों के फिल्मी सफ़र में उन्होंने कई यादगार किरदार अदा किए, जो आज भी हमारे ज़ेहन में एक गहरी छाप छोड़ जाते हैAll Rights Reserved