एक शहर जो अलोकी प्राणियों से भरा है । ऐसे शहर में जायरा हैमिल्टन को जब अपनी असली वजूद का पता चलेगा तब क्या क्या घटनाएं घटेगी।.क्या अधी देवदूत (एंजेल) और आधी राक्षस (डीमन) बनकर दुश्मनों से अपने राज्य के लोगों की मदद कर पाएगी जायरा ।. जानने के लिए पड़े मेरी इस पूरी कहनी को।.All Rights Reserved