यह कविता सिर्फ लड़कियों के लिए ही नहीं, उन तमाम लोगों के लिए भी है, जो आज भी लड़कियों को कमजोर समझते आए हैं। अक्सर ऐसा क्यों होता है, की लड़कियां हर हालात में पीछे ही रह जाति है? इस बात पर मैंने सवाल उठाने की कोसिस की, तो लोगों ने मुझे feminist का tag दे दिया।(CC) Attrib. NonCommercial